गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एंव खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर ने विरौली गौशाला एंव निर्माणाधीन अन्नपूर्णा गोदाम का निरीक्षण किया । मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा ग्राम सचिव सतीश वर्मा एंव ग्राम प्रधान अनिल वर्मा से वार्ता किया तथा गुणवत्ता युक्त काम कराने एंव गौशाला में पशुओं को पशु आहार, हरा चारा देने की बात कही।