संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ वेलेंटाइन डे की रात्रि में एक युवक ने पड़ोसी महिला के साथ छेड़छाड़ कर दिया। पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर दी,जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के घनघौल गांव की महिला के साथ गांव का ही विमल उर्फ भूरे पुत्र कुंभकर्ण घनघौल निवासी ने 14 फरवरी की रात्रि में घर पर कूदकर महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। परिजनों के शोर गुल मचाने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता ने लोकलज्जा के कारण अभी तक किसी से नहीं बताया था। लेकिन अपनी सास को आपबीती सुनाई। जिसपर पीड़ित महिला ने आज परिवारीजनों के साथ थाने आकर लिखित तहरीर दी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।