फतेहपुर चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डलाइन फतेहपुर एवम जन कल्याण महा समिति के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिलोकीपुर विकास खंड तेलियानी में वरिष्ठ समाजसेवी शोभा सिंह रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बारह छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर बाल अधिकार बाल श्रम बाल विवाह आदि थीम पर पोस्टर बनाकर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई जिसमें कक्षा छः से आठ तक की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर चाइल्डलाइन के निदेशक बी पी पांडे द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की सभी विभागों से समन्वय बना कर बाल अधिकारों के प्रति बच्चो के हित में काम करने के लिए प्रेरित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः सलोनी कुशवाहा, आरती मौर्य एवं अनीशा द्वारा प किया गया रितु पांडे ,रक्षा अग्निहोत्री एवं शशिकांत दुबे सहायक अध्यापक द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गई इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी शोभा सिंह द्वारा छात्राओ का मनोवल बढ़ाते हुए उनके खेल की प्रशंशा की गई और छात्राओं में अनुशासन और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए विद्यालय प्रबंधन की भी प्रसंशा की गई तथा छात्राओं को पुरस्कार देकर एवं शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया गया इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का वार्डेन क्षमा तिवारी द्वारा धन्यवाद देते हुए ऐसे ही खेल प्रतियोगिताओं को समय समय पर कराने के निवेदन भी किया गया इस अवसर पर मनोरमा देवी मान्यता पाल कीर्ति एवं पूजा पांडे सहित विद्यालय स्टॉप एवम चाइल्ड लाइन टीम से सत्यदेव ,पुष्पेंद्र कुमार ऋतु पांडे सहित लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here