फतेहपुर। जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कल (आज) जनपद के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगीं। यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रातः 09.30 बजे मुहल्ला लाला गली कस्बा जहानाबाद में स्व. इन्द्रपाल गुप्ता (सभासद) के दुखद निधन पर परिजनों सें भेंट कर शोक संवेदना प्रकट करेंगी। प्रातः दस बजे जहानाबाद कस्बे में जहानाबाद-अमौली मार्ग के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगी। पूर्वान्ह ग्यारह बजे सन्दीपनी इंटर कालेज अदमापुर कोरसम में त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होंगी। मध्यान्ह बारह बजे मुहल्ला मीरखपुर कस्बा बिन्दकी में रोहित कश्यप युवा मोर्चा कार्यकर्ता के पिता के दुखद निधन पर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट करेंगी। 12.30 बजे बिंदकी के मुहल्ला बराती नगर में सांसद निधि से निर्मित होने वाली सीसी रोड का शिलान्यास कर शुभारंभ करेंगी। 2.30 बजे पंडित रामशरन शुक्ल महाविद्यालय कोर्राकनक विकास खंड असोथर में बच्चों को टैबलेट वितरित करेंगी। 03.30 बजे ग्राम पंचायत करैहा विकास खंड असोथर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगी। शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली शंकरपुर ओती सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगी। साढ़े पांच बजे ग्राम पंचायत वाहिदपुर मजरे धनीपुर में जल जीवन मिशन-हर घर जल के अन्तर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी। सायं 6.30 बजे गाजीपुर कस्बे में फतेहपुर बबेरु अतर्रा नरैनी मार्ग के सुंदरीकरण/चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here