सिरौली गौसपुर बाराबंकी। जिले में मनरेगा पर अधिक ब्यय करने वाली पंचायतों में एक सांसद आदर्श ग्राम पंचायत विरौली में मनरेगा द्वारा करवाए गए अमृत सरोवर,इन्टर लाकिंग,चकबंध,नाली तालाब, आवास, गौशाला इत्यादि कार्यों का सहायक आयुक्त ग्राम्य विकास ने मंण्डल व जिला शोषल आडिट कोआर्डिनेट के साथ जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।
गुरुवार को संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास गजेन्द्र बहादुर सिंह मंण्डल शोषल आडिट कोआर्डिनेट राजकुमार कुशवाहा, जिला कोआर्डिनेट शादमा परवीन के साथ सांसद आदर्श ग्राम विरौली में मनरेगा योजना द्वारा करवाए गए अमृत सरोवर, तालाब, गौशाला, आवास ,इन्टर लाकिंग स्टोर नाली, चकबंध इत्यादि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी।
बताते चलें कि जिले में मनरेगा कार्यों में अधिक ब्यय करने वाली पंचायतों में ग्राम पंचायत विरौली है जो कि सांसद आदर्श ग्राम भी है सहायक आयुक्त ग्राम्य विकास ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर करवाये गये विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा,सचिव सतीश वर्मा, तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा, मनीष शुक्ला, सोनू आदि भी मौजूद रहे।