आज दिनांक 26.8.2023 को विकास खंड- ऐरायां, जनपद – फतेहपुर में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार पाल जी के नेतृत्व में मासिक प्रधानाध्यापक बैठक का आयोजन पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र ऐरायां में किया गया। बैठक में जनपद फतेहपुर के एसआरजी श्री जयचंद्र पांडेय जी, विकास खंड ऐरायां के समस्त एआरपी श्री कृष्ण वीर सिंह, श्री अजय सिंह, डॉ अंबिका प्रसाद मिश्र, श्री राम प्रसाद श्री उदय भान जायसवाल तथा LLF के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शुभम मिश्र तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती नर्मदा सिंह की उपस्थिति रही । बैठक में नवीन नामांकन, NAT-1 परीक्षा, निपुण भारत मिशन की गतिविधियां, शारदा अभियान, परिवार सर्वेक्षण, डीबीटी, बुक डीसीएफ ,यू डायस, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा व समीक्षा की गई ।
खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा नवीन नामांकन की समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक का नामांकन पिछले वर्ष की तुलना में कम है । उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहने पाए इसके लिए ग्राम प्रधान, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा सकता है । एआरपी डॉ अंबिका प्रसाद मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि 11 व 12 सितंबर को NAT-1 परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित है जिसमें कक्षा 1 से 5 तक भाषा और गणित तथा कक्षा 6 से 8 में गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी । उपरोक्त परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे जनपद में NAT MOCK TEST एक नवाचार के रूप में प्रयोग में लाने का निर्णय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा लिया गया है।इसमें जनपद स्तर पर प्रत्येक कक्षा हेतु 10,10 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा जिसे अध्यापकों द्वारा बोर्ड में लिखा जाएगा। व विद्यालय स्तर पर परीक्षा OMR शीट की व्यवस्था की जाएगी। प्रश्न पत्र पीडीएफ के रूप में सभी के साथ साझा किया जाएगा जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रथम मॉक टेस्ट की तिथि 28 व 29 अगस्त तथा द्वितीय मॉक टेस्ट की तिथि 4 व 5 सितंबर 2023 को रखी गई है । एआरपी श्री अजय सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन की गतिविधियों पर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका का नियमित प्रयोग नहीं हो रहा है तथा निपुण तालिकाएं अपडेट नहीं की जा रही हैं जिससे निपुण विद्यालय बनने में बाधा उत्पन्न हो रही है ।अतः सभी विद्यालय शिक्षक संदर्शिका, निपुण तालिका व प्रिंट रिच मटेरियल का प्रयोग करें। साथ ही साथ निपुण लक्ष्य ऐप का 100% शिक्षकों द्वारा प्रयोग किया जाना भी आवश्यक है । अभी तक विकासखंड के केवल 60% शिक्षकों द्वारा ही निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग किया जा रहा है। अतः सभी अवशेष शिक्षक भी निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करके उसका प्रयोग सुनिश्चित करें। एआरपी श्री कृष्ण वीर सिंह द्वारा आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु किया जा रहे नवाचार निपुण अवार्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।एआरपी श्री राम प्रसाद एवं श्री उदयभान जाय सवाल द्वारा भी विद्यालय को निपुण बनाने की गतिविधियों पर विचार व्यक्त किये गए। LLF की ओर से श्री शुभम मिश्र जी द्वारा नवीन शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री श्री विजय कुमार त्रिपाठी, श्री दिलीप सिंह, श्री सुशील कुमार,श्री वीरभान, श्री नंदलाल, श्रीमती रागनी, श्रीमती मीरा देवी ,श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती मीना सिंह, श्री रमेश सिंह आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।