बाराबंकी: भव्य होगी इस बार की गणतंत्र दिवस परेड, पुलिस लाइन में चल रहीं जोरदार तैयारियां, एसपी भी पहुंचे
बाराबंकी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली पुलिस लाइन की परेड भव्य होगी। शुक्रवार की रिहर्सल परेड में इसकी एक झलक दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इस परेड का निरीक्षण भी किया। इसकी भव्यता और आकर्षक के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here