फतेहपुर….उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी देवेन्द्र के नेतृत्व में 25 जनवरी को राम दरबार गेस्ट हाऊस राधानगर में खाद्य लाइसेन्स शिविर लगाया गया व 46 व्यापारियों के खाद्य लाइसेन्स बनाये गये!खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द ने कहा शासन कि मंशानुसार व्यापारियों की सरलता के लिए व्यापार मण्डल के सहयोग से शिविर लगाकर खाद्य लाइसेंस बनाये जा रहे है! जो व्यापारी खाद्य लाइसेंस बनवा चाहते हो व्यापार मण्डल व विभाग से सम्पर्क करके लाइसेन्स बनवा सकते है !व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा व्यापारियों की सरलता सहजता हेतु संगठन शिविर लगाकर बहुतायत व्यापारियों के खाद्य लाइसेन्स बनवा चुका है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा,!

शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र ,ए, के सिंह एम. के .यादव रविशंकर कुशवाहा.रामबाबू धीरेन्द्र पाल सिंह ..पूजा गुप्ता सहित अनेक खाद्य व्यापारी गण उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here