कुलपहाड ( महोबा )
नंबरों की हो़ड सफलता का पैमाना नहीं है जीरो के बिना एक दस नहीं हो सकता और नौ नब्बे नहीं हो सकता उक्त आशय के विचार उ.प्र पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने आरबीपीएस के 15 वें एचीवर्स डे के अवसर पर मेधावियों को सम्मानित करने के बाद व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिससे आप जीवन में अपनी सभी आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं। शिक्षाविद व जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने इस अवसर पर कहा कि आरबीपीएस विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ – साथ साहित्य , कला , संगीत, नृत्य ज्ञान , विज्ञान व विभिन्न खेलों के क्षेत्र में भी लगातार आगे ले जाने का प्रयास कर रहा है। यह इकलौता संस्थान है जो छात्रों को बहुमुखी बनाने के लिए लगातार विविध गतिविधियों से वर्ष भर जोडे रखता है।
सांसद प्रतिनिधि व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि छात्रों की उत्कृष्टता राष्ट्र के विकास की इबारत लिखेगी।
प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद , श्रीमती अंकिता गुप्ता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की।
विद्यालय के प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने अभी अतिथियों को बैज लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 के छात्र – छात्राओं को ट्राफी , सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया।
स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट्स अवॉर्ड के लिए मोहित मिश्रा , राशि गुप्ता , गजेन्द्र , एंजिल , कप्तान सिंह , कविता रैकवार , सिद्धार्थ लोहिया , शैगला और सुधा को सम्मानित किया गया।
बेस्ट प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्री प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी के दो दर्जन छात्रों को सम्मानित किया गया।
शिक्षाविद व जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी ने हाईस्कूल व इंटर के टॉपर अंश पाठक , व्योम अग्रवाल , तनमय स्वेच्छा ओझा , छवि शर्मा व प्राची मिश्रा को सम्मानित किया। उन्होंने बास्केटबाल व सेपकटाकरा बॉयज व गर्ल्स विजेता टीमों के खिलाडियों के अलावा स्टूडेंट काउंसिल के बेस्ट स्टूडेंट लीडर प्रज्ञा त्रिपाठी , बेस्ट स्कूल कैप्टेन अतीका मंसूरी , बेस्ट क्वायर लीडर अविका पांडे , बेस्ट बैंड लीडर कृष्णा अग्रवाल बायज , एंड गर्ल काव्या बिलथरे , बेस्ट क्लास मानीटर कामिनी को सम्मानित किया।
वर्ष भर आयोजित हुई विविध गतिविधियों में सांस्कृतिक वर्ग में अद्वितीय उपाध्याय , कृतिका अग्रवाल , ईशा शक्ति , रौनक तिवारी , साहित्यिक वर्ग में अथर्व बिंदुआ , साध्य अग्रवाल , गौरी खरे , हर्ष बोहत व स्पोर्ट्स ईवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देवांग सोनी , महक राजपूत कैलाश यादव व अभिषेक राजपूत को सम्मानित किया गया।
अक्षत चौबे , श्रीजी अग्रवाल , विकास यादव , वर्तिका , वैष्णवी रघुवंशी , अथर्व सोनी , अभिनेंद्र प्रताप , समृद्धि द्विवेदी , अंशिका राज , शरद गुप्ता , पावनी , नित्या , गौरवी गुप्ता ,व मृगांक राजपूत को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया।
मिस्टर एंड मिस आरबीपीएस कॉन्टेस्ट के विजेता विनायक अग्रवाल एवं वैष्णवी गुप्ता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बीएनवी महाविद्यालय राठ के पूर्व प्रिंसिपल डा. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ कमलेश सक्सेना , डॉ आत्मप्रकाश वर्मा, प्रवक्ता राधेलाल यादव , राहुल अग्रवाल , डॉ करीम बक्स, अनिल अरजरिया , छोटेलाल श्रीवास एड. दिनेश अग्रवाल , नीतेन्द्र चौबे , नरेश रिछारिया एड. सलीम , बलवीर यादव , राजेश चौबे , प्रमोद अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , शोभित सोनी समेत सैकडों के संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here