फतेहपुर। गणतंत्र दिवस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान न हो इसके लिए टीम तिरंगा सेव तिरंगा लगातार लोगों को जागरूक करने में जी-जान से जुटी हुई है। सोमवार को टीम ने कई स्थानों पर दुकानों में जा-जाकर लोगों को जागरूक किया और तिरंगा फेंके नहीं हमें दे का नारा बुलंद किया।
टीम तिरंगा सेव तिरंगा टीम ने नगर पालिका के सामने से राष्ट्रीय ध्वज जागरूकता मैसेज फेके नहीं हमे दे का नारा देते हुए पत्थरकटा, आईटीआई रोड से वर्मा चौराहा, ज्वालागंज बस स्टॉप, चौक, लाला बाजार में स्थित प्रत्येक तिरंगा बिक्री की दुकानों में जागरूकता पत्रक लगा लोगो को जागरूक किया। कहा गया कि राष्ट्रीय ध्वज खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी इसके बारे में बताएं। लाला बाजार लकड़ी टाल के पास टीम को एक बच्चे के पास तिरंगा पतंग मिलने पर टीम ने उस बच्चे को समझा कर उस पतंग को उसके पैसे दे जब्त कर लिया और आगे से ऐसी वस्तुओं को न ख़रीदने की सलाह दी। पत्थरकटा स्थित एक दुकान में फटा ध्वज मिलने पर जब्त कर लिया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीम संस्थापक श्रेष्ठ रस्तोगी, हुसैनगंज क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य अमृतलाल उपस्थित रहे।