पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ब्लॉक इकाई हसवा की बैठक आज शाम कचेहरी, फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन नवनीत शुक्ला व संयोजन महामंत्री हर्षित कुमार ने किया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत शुक्ल ने कहा पुरानी पेंशन प्रत्येक सरकारी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी का हक है जिसे सरकार को हरहाल में लागू करना चाहिए। पुरानी पेंशन के लिए हम सभी एकजुटता के साथ संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपनी माँग जारी रखेंगे। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष अटेवा निधान सिंह ने 25 जनवरी को होने वाले पेंशन मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में व जिला महामंत्री महेंद्र मौर्या ने 4 फरवरी को सूबे की राजधानी में होने वाले रन फार ओपीएस कार्यक्रम के बारे में बताया तथा सभी को एकजुट होने की अपील की। तहसील प्रभारी संदीप यादव ने संगठन को सोशल मीडिया पर मजबूत करने तथा अपना पक्ष रखने के लिए सभा के सम्मुख अपने विचार रखे। आज की बैठक में हसवा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। रिक्त पड़े पदों में संरक्षक के पद पर सुमित शर्मा, मो. गुफरान को ब्लॉक आईटी सेल व मीडिया प्रभारी, शिवकरन को कोषाध्यक्ष, रवि गौतम और अरविंद विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। सभी ने मनोनयन के प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास किया। मो. गुफरान ने कहा प्रौद्योगिकी के इस युग में सरकार के समक्ष अपनी बात रखने में मीडिया प्रमुख अंग है हम सब मिलकर इसे मजबूती से अपनाएंगे और अपनी बात रखेंगे। संरक्षक सुमित शर्मा ने सभी को साथ मिलकर काम करने की अपील की। जय युवा-जय अटेवा, पुरानी पेंशन हक है लेकर रहेंगे नारे से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। भीषण शीतलहर मे पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारियों का जोश देखने लायक था। इस बैठक में रावेंद्र तोमर, संदीप, अरुण द्विवेदी, शिवेंद्र, मुकेश मौर्य, तरूण सिंह, अभिनीत दीक्षित, शिवकरन, राजेश, विजय कुमार, अजीत समेत आधा सैकड़ा पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here