• बहनों ने भाई के लिए मांगी लंबी उम्र की दुआएँ

फतेहपुर,, हसवा विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बा सहित आसपास के सैकड़ो गांवों में भाई दूज की अवसर पर बहनों ने भाइयों को टीका लगाया और भाइयों के लिए लंबी उम्र ही कामना भी किया गया।
शास्त्र के अनुसार ऐसा मानना है कि अगर भाई दूज के दिन भाई अपने बहनों के घर जाएं और बहन उनको टिका लगाएं तथा अपने हाथों से बनाया हुआ कुछ उन्हें खिलाया तो भाइयों की उम्र अधिक होती है। इसी को देखते हुए हर वर्ष की तरह कस्बा से क्षेत्र में भाई अपने बहनों के घर पहुंचे और बहनों ने उनका मुंह मीठा कराया मंगल टीका लगाया। इसके बाद अपने हाथों से बना हुआ कुछ पकवान भी उनको खिलाया । वहीं दूसरी ओर जिन बहनों की शादी नहीं हुई है । उन्होंने घर में मौजूद भाइयों को मंगल टीका लगाया। और भाई की लंबी उम्र की कामना भी किया। भाई दूज का सबसे अधिक उत्साह छोटे बच्चों में था। सुबह से ही छोटी-छोटी बच्चियों तैयार हो गई। और अपने छोटे-छोटे भाइयों को टीका लगाने के लिए उत्साहित भी थी। घर के बड़े बुजुर्गों ने छोटी-छोटी बहनों के हाथों से छोटे छोटे भाइयों को मंगल टीका लगवाए।और भाइयों का मुंह भी मीठा करवाया। वही भाइयों ने अपने बहनों को कुछ उपहार भी दिया।
कस्बा से क्षेत्र में हर वर्ष रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का विशेष महत्व रहता है। और बहनें भाइयों को मंगल टीका लगाने के साथ-साथ मंगल गीत भी गाती हैं। और बहनों का ऐसा मानना है कि सभी कामों को छोड़कर अगर भाई को मंगल टीका लगाया जाएगा । तो भाई हमेशा खुशहाल रहेंगे और भाइयों की उम्र भी अधिक होगी । वहीं क्षेत्र में कई जगह ऐसा मानना है कि रक्षाबंधन के दिन बहन भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घर जाती हैं। लेकिन भाई दूज के दिन भाइयों को बहनों के घर पहुंचना चाहिए । जिससे बहने भी खुशहाली रहेगी और भाई भी खुशहाल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here