मंगलवार को तहसीलदार ने पारिजात सभागार में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ बैठक कर तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीणों को सर्दी से बचाने के लिए चिन्हित स्थानों पर नियमित रुप से अलाव जलवायें एंव राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को शासन द्वारा भेजे गए कम्बल असंहाय बृद्व दिब्यागों को प्राथमिकता पर देने की बात कही है।तहसीलदार ने दर्जनों असंहाय लोगों को कम्बल भी वितरित किया।