दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर उपजिलाधिकारी आर जगत सांई ने तहसीलदार वैशाली अहलावत के साथ क्षेत्र के श्याम नगर,विरौली, औलिया लालपुर गौशालाओं का निरीक्षण कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को एस डी एम व तहसीलदार राजस्व टीम के साथ श्यामनगर, विरौली, औलिया लालपुर गौशालाओं का निरीक्षण किया। एस डी एम ने गौशालाओं की देख भाल कर रहे प्रवन्धकों तथा सेवादारों को स्पष्ट रूप से कहा कि सर्दी से गोवंशों को बचाना है जिसके लिए अलाव जलवायें पशु जिस स्थान पर रात्रि विश्राम करते हैं तिरपाल पन्नी की मजबूत ब्यवस्था के साथ साथ पशुओं को पोषाहार एंव हरा चारा अवस्य दें।इस मौके पर अनिल कुमार वर्मा, कुशमेश रावत, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, के अलावा लेखपाल रामकरन, राम आशीष आदि राजस्व कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here