फतेहपुर , जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन/ निर्मित सम्पर्क मार्गो का शिलान्यास/ लोकार्पण लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में मुख्य अतिथि सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिन्दकी जयकुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल, की उपस्थिति में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शिलापटो का पर्दा हटाकर जनपद की समस्त विधानसभाओ में 304 करोड़ 56 लाख 17 हजार की लागत से 38 सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास जिनकी लम्बाई 305 किलोमीटर व 975 मीटर,482352000 अड़तालीस करोड़ तेईस लाख बावन हजार की लागत से 10 सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण, की कुल लम्बाई 66.784 किलोमीटर, इसके अलावा तीन सौ बावन करोड़ उन्यासी लाख उनहत्तर हजार की लागत से 372 किलोमीटर 759 मीटर की 48 सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

सांसद ने कहा कि देश के विकास के साथ सनातन धर्म संरक्षित हो रहा है। जनपद फतेहपुर के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अनेक सड़के स्वीकृत हुई है। सीवर लाइन, गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग, की स्वीकृति के उपरांत कार्य बहुत जल्द प्रारम्भ होंगे। जनता के मतदान से देश/प्रदेश की सरकारें बनी है तभी विकास संभव हुआ है। जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके मोदी जी को चुना है । जिसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं।
विधायक खागा ने कहा कि देश/प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तभी से लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार द्वारा सड़के, शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास,सीवर लाइन, पेंशन,गैस पाइप लाइन, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, आदि योजनाएं जनपद के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। विधायक जहानाबाद डबल इंजन की सरकार का सत्र चल रहा था, के दौरान अनेक प्रश्नों के उत्तर विपक्ष को दिये गए अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य एवं दिव्य मन्दिर का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकार्पण किया गया। 500 वर्षो का जो सपना था वो 22 जनवरी 2024 को साकार हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामो में अनेक योजनाओं के लाभार्थियो के आवेदन भराये गये है। जिन्हें लाभान्वित किया जायेगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक बिन्दकी ने कहा कि 2014 से देश में विकास की यात्रा चली और मोदी जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी में बैठाया गया। मोदी जी सांसद भवन में प्रथम प्रवेश के दौरान कहा कि यह गरीबों की सरकार है मै सेवक बनकर कार्य करूँगा। प्रधानमंत्री जी ने अनेक क्षेत्रों में यथा पेयजल, पाइप गैस लाइन, पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड ऐसे अनेक योजनाओं को दूर दराज के गांवों में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। पण्डित दीनदयाल जी का सपना साकार हो रहा है। विधायक अयाह शाह ने कहा कि 304 करोड़ 56 लाख 17 हजार की लागत से 38 सम्पर्क मार्गो का शिलान्यास,482352000 की लागत से 10 सम्पर्क मार्गो का लोकार्पण,352 करोड़ 79 लाख 69 हजार से 372 से 48 सम्पर्क मार्गो का केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। आप लोगों के द्वारा पार्टी के पक्ष में मतदान करके सरकार बनाई है। तभी यह कार्य संभव हुआ है। मोदी जी द्वारा कुंभ मेले में बाल्मिकी समाज का सम्मान किया है । जो अभी तक कोई प्रधानमंत्री द्वारा नहीं किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह दोआबा की धरती में अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्म हुआ है । देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों का बलिदान देकर स्वतंत्रता दिलायी है। ऐसे सपूतों को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि 2014 के पूर्व जनपद फतेहपुर को कोई नही जनता था परन्तु सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को सांसद बनाकर दिल्ली भेजा गया । राजमंत्री भारत सरकार में बनने के उपरांत फतेहपुर को अधिकतर लोग जानने लगे हैं। गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग के लिए 89 करोड़ रु0 स्वीकृति करवायी गयी है। जिसका कुछ दिन के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा। और सड़क बनने के उपरांत आने वाली समस्या हल हो जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म व विकास का कार्य साथ-साथ चलेगा। मोदी जी, योगी जी के नेतृत्व में देश/प्रदेश निरन्तर विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के पात्रता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया।इस अवसर पर ज्योति प्रवीण, अक्षय लोधी, बैजनाथ वर्मा, कमलेश योगी, पुष्पराज पटेल, दिनेश बाजपेयी, रिंकू लोहारी, बीरेंद्र बाजपेयी, कुलदीप मौर्या, विकास पासवान, आदित्य त्रिवेदी, योगेंद्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, ग्राम प्रधान, पार्षद भाजपा के अनेक पदाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, पी0डब्ल्यू0डी0,पी0एम0जे0एस0वाई, जिला सूचना अधिकारी, भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here