रामनगर बाराबंकी पवित्र तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मंदिर प्रांगण में 1 934 को मठ महादेवा महंत जी द्वारा स्थापित संपूर्ण नन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंध राज्या अनुदानित संस्कृत महाविद्यालय व प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि भवन व छात्रावास का ध्वस्थिकरण संस्था मे अध्ययनरत छात्र, छात्राओं कार्यरत कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहीं अन्यत्र महादेव में विद्यालय भवन व छात्रावास निर्माणों उपरांत कॉरिडोर का निर्माण कराए जाने के संबंध में। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा संचालन हेतु पांच शिक्षण कछ व 5 कमरे छात्रावास में अलग-अलग निर्मित है। उनके द्वारा यह भी बताया गया। प्रधानाचार्य द्वारा यह भी बताया गया जहां पर 250, छात्र-छात्राएं माध्यमिक स्तर व 120 स्नातक स्तर के छात्र अध्ययनरत हैं। संस्था में 8 कर्मचारी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त व वेतन भोगी है। जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा प्रचारित मानचित्र व कार्य योजना को देखते हुए विद्यालय व छात्रावास तोड़े जाने का भी प्रस्ताव है। संस्कृत भाषा के उत्थान एवं संवर्धन के लिए विद्यालय की स्थापना हुई थी। प्रधानाचार्य का कहना है की संज्ञान में अवगत कराना है कि बगैर नवनिर्माण किये ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा तो छात्र व अध्यापक कर्मचारियों भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य ने की है।