चेतावनी के बाद लगातार कब्जेदार द्वारा सरकारी भूमि पर बैरिकेटिंग कर किया जा रहा था अवैध कब्जा
जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस बल के साथ पहुँची राजस्व विभाग की टीम ने सुजानपुर में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को साथ लेकर ग्राम वासियों के सहयोग से अवैध कब्जे के रूप में तब्दील खेल मैदान ( क्रीड़ा स्थल) की सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त
गौरतलब है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल कई बार विभिन्न प्रशासनिक मंचों और उच्च अधिकारियों के संमुख इस गंभीर समस्या से अवगत कराती आई है अभी हाल ही लखनऊ में हुए पंचायतीराज सेमिनार में भी उन्होंने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिस पर उच्च अधिकारियों ने सुजानपुर के अवैध कब्जे मामलों को संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भेज कर संज्ञान में आये सुजानपुर प्राइमरी विद्यालय के समीप गाटा संख्या 628 ग्राम समाज भूमि खेल मैदान के अवैध कब्जे को छुड़वाया जो अभी तक गाँव के रामभरोसे गुप्ता द्वारा अवैध कब्जारत थी | अब जल्द ही यहाँ खेल मैदान पार्क का निर्माण कार्य शुरू होगा जिसे पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुजानपुर प्राइमरी स्कूल को गोद लेकर स्कूली बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल निर्माण हेतु चिंहित किया था और भूमि की पैमाइस हुई थी लेकिन कब्जेदार द्वारा कब्जा नही हटाया जा रहा था बैरिकेटिंग कर लगातार फसल लगा दी जा रही थी उसी कब्जारत भूमि को शुक्रवार को राजस्व टीम ने खाली कराया ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया खेल मैदान बनाये जाने से ग्राम वासियों में इस खुशी का माहौल है |