फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे ओवर ब्रिज से बीती रात तेज रफ्तार बाइक सवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के सोहन ईंट गांव निवासी राकेश कुमार का 28 वर्षीय पुत्र राहुल बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में गया था। बताते हैं कि देर रात वापस लौटते समय जब वह थरियांव रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी अचानक बाइक से वह नियंत्रण खो बैठा और ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।