किसी महिला की डिलीवरी के दौरान गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है! गांव में किसी भी बेटी की शादी होने पर बारात भी नहीं गांव पहुंच पाती,2023 साल बीत गया हैदरगढ़ के भ्रष्ट तहसीलदार द्वारा पूरी तहसील को खाक में मिलने के साथ पूरे साल इस गांव के ग्रामीणों की आवाज अनसुनी कर, तालाब वालों से हर नोटों की सौगात मिलने पर खाना पूर्ति करते नजर आए हैं! ग्रामीणों को अब जिले के डीएम से एक आस है कि इस गांव का दौरा करके इन गांव वालों के लिए भगवान साबित होंगे

हैदरगढ़ बाराबंकी!31 दिसम्बर,जिले के हैदरगढ़ तहसील इलाके में एक गहरा तालाब ऐसा की चारों ओर गहरे तालाब के बगल सैकड़ों परिवारों की आबादी के लिए आफत बना गहरा तालाब,बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी मुसीबत का दर्द मीडिया से कुछ इस तरह बया किया कि 25 साल से अधिक हो रहे हैं इस गांव पूरे दरियाव पुरवा मजरे भिखरा में बीमार होने पर या फिर किसी की डिलीवरी का समय आने पर एंबुलेंस गांव तक नहीं पाती है।यहां तक की खौफ और डर के साए में लोग यहां अपना जीवन यापन करते हैं।आबादी के बीचो-बीच गहरा तालाब होने के चलते ग्रामीणों को को अपने घर आने जाने के लिए मार्ग भी सही नहीं है।महिलाओं का कहना यह भी है कि रात बिरात आने-जाने के दौरान कई बार महिलाएं गिर चुकी है। जिनकों किसी तरह बचाया गया। कई बार हादसे हो चुके हैं गांव में आग लगी थी पूरा घर जलकर राख हो गया मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव तक यहां नहीं पहुंच पाती है। गहरा तालाब आफत का सवाब बनने पर बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं बेटियां डर के मारे मार्ग से निकलने पर डरी व सहेमी नजर आती हैं।इन परिवारों के सामने गहरा तालाब होने के चलते परिवार में शादियां नहीं होती हैं अगर होती भी है तो बारात घर तक नहीं आ पाती है मामले को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित पत्र देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई मगर समस्या अनसुनी कर दी गई जब मामला हैदरगढ़ तहसील में प्रशासनिक अधिकारी के यहां पहुंचने पर मामला जब मीडिया की संज्ञान में आया था।2023 का भी साल बीत गया।कोहरा बढ़ने के साथ लोगों में डर भी बढ़ गया है क्या कुंभकरणी नींद में सोए हैदरगढ़ तहसील के अधिकारियों द्वारा तू चल मैं आता हूं हरी डाल पर बैठ प्रत्येक माह हरि नोटों की सौगात तालाब वालों से पाकर आश्वासन पर आश्वासन देते हैं, 2 साल पूरे कर चुके हैदरगढ़ तहसीलदार आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं महज खाना पूर्ति की जा रही है इस गांव के ग्रामीणों ने पता नहीं कितना बार प्रार्थना पत्र देकर 2023 में थक चुके हैं।अब इस गांव के ग्रामीणों को जिले के डीएम से बड़ी आस है कि उनके गांव का दौरा करके यहां के हालातो को देखकर गंभीरता से न्याय दिलाने का कार्य करेंगें।आखिर यहां पर गहरे तालाब से बचाने के लिए और आने जाने के मार्ग के लिए एंबुलेंस के लिए क्या जिले के डीएम 2024 में इन गांव वालों के लिए भगवान साबित होंगे। या फिर हैदरगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोकर किसी बड़े हादसे का इंतजार करेंगे। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव डीएम सांसद प्रभारी मंत्री एसडीएम तहसीलदार सहित अधिकारियों को पत्र भेजकर गहरे तालाब से बचाने की मांग 2023 में कई बार की समाधान दिवस में भी अपनी गुहार लगाने पर पूर्व के आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हैदरगढ़ ने आदेश भी कर दिया था।मगर प्रत्येक माह हर इन नोटों की सौगात पाने वाले हैदरगढ़ तहसीलदार द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here