बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य गोविन्द कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में नवल चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट, लखनऊ के माध्यम से प्लेस्मेंट एजेंसी एसाइन सर्विस प्रा0लि0, लखनऊ एवं डिजायर ग्रुप गुरूग्राम हरियाण के एच0आर0 ने प्रतिभाग किया।
उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेले में 400 रिक्त पदों के सापेक्ष 173 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें एसाइन सर्विस प्रा0लि0, लखनऊ द्वारा कुल 71 अभ्यर्थियों और डिजायर ग्रुप गुरूग्राम हरियाण के द्वारा कुल 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 10275=00 से 21000=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा।
कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक (प्रशि0 अथवा शिशिक्षु) ए0के0 राणा ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में कहा कि प्रत्येक माह आई0टी0आई0 बस्ती में कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संयुक्त निदेशक (प्रशि0 अथवा शिशिक्षु) सुनील कुमार श्रीवास्व मौजूद रहे। कैम्पस प्लेस्मेंट में फोरमैन अथवा प्लेसमेन्ट प्रभारी अश्विनी कुमार दूबे, प्लेसमेन्ट प्रभारी रामदीन, सहायक अरविन्द कुमार, सेवायोजन कार्यालय के सिकन्दर भारती, नन्दमोहन सिंह, राजेश कुमार उपाघ्याय, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहें।