बाइक मकैनिक का शव खेत में बरामद

शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी।

हथगांम थाना क्षेत्र के शुक्खा का पुरवा गांव में खेत में बाइक मकैनिक मुकेश पाल का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की जानकारी अनुसार आपको बता दें मृतक मुकेश पाल जो मानापुर सेमरा गांव का रहना वाला है। वहीं मुकेश पाल की हथगांम में बाइक रिपेयर की दुकान भी मौजूद है। मुकेश पाल रोजाना की तरह दुकान खोलने हथगाम आता था।इसी दौरान 7 फरवरी की शाम मुकेश पाल दुकान बंद करके घर को निकला जो देर रात घर नहीं पंहुचा तो परिजनों में पिता सहित अन्य लोगों द्वारा युवक मुकेश पाल की रात में ही खोजबीन शुरू कर दी गई जिसका शव उन्ही के खेत से बरामद हुआ है और बाइक सड़क किनारे बरामद हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।इस दौरान परिजनों ने घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी व सीओ एके राय मौके पर पंहुचे और घटना स्थल का बारीकी से जांच पड़ताल शुरू किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यूपी हेड पवन श्री माली के साथ संतोष सोनी हथगांम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here