खागा पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर किया बैरंग वापस
पीड़ित महिला द्वारा खागा पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
✍️ बता दें कि फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुदवन में कल शाम लगभग 3 बजे के आसपास पैसो के लेनदेन में दो चचेरे भाइयो में विवाद हो गया जिसमें वीरेंद्र चंद्र सिंह उर्फ संदीप सिंह को लाठी-डंडों से वार कर किया लहूलुहान जिससे गंभीर चोटें आई है बताया जा रहा है कि वो लगभग 4-5 घंटे खागा के एक प्राइवेट अस्पताल में बेहोश हालत में भर्ती रहा पीड़ित संदीप सिंह की पत्नी रेशु देवी ने बताया कि पैसो के लेनदेन को लेकर मेरे पति संदीप और उनके चाचा के लड़के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और रावेंद्र सिंह ने मेरे पति को लाठी-डंडों व लात घुसो से खूब मारा पीटा और उठा के सड़क पर पटक दिया। मेरे विरोध करने पर मुझे भी मारा और मेरी साड़ी फार दी।
यहाँ तक कि मासूम बच्चों के ऊपर भी हाथापाई करने में अमादा हुए
पीड़ित द्वारा बताया गया कि हम अपनी शिकायत खागा थाने में किया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई सिर्फ आश्वासन दिया गया है जिससे उक्त दबंगों के हौसले बुलंद है
अब देखना यह होगा कि खागा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को कार्रवाई कर न्याय दिला पाती है या उक्त दबंगों से सांठगांठ कर मामले को ठंडे बस्ते में डालती है