बाराबंकी।कस्बा रामनगर में रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकली गई। गाजे बाजे के साथ भगवान राम एवं उनके अन्यन भक्त हनुमान की सजी झांकी भगवान जय श्री राम के जयकारों के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई पूजित अक्षत कलश यात्रा कस्बा रामनगर का भ्रमण करते हुए बुढ़वल चौराहे पर पहुंची इसके बाद पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर होते हुए पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर जाकर समाप्त हो गई। कस्बे में जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तमाम महिलाएं बच्चे और पुरुष अपने घरों की छत से पुष्प वर्षा करते रहे। प्रदुमन बाजपेई प्रदीप सिंह अनंत राम यादव देवेंद्र मौर्य बंटी शुक्ला अश्वनी यादव आदि लोगों के द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से जिला प्रचारक सुदीप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद जिला मंत्री राहुल कुमार खंड संघ चालक सुभाष ओझा सह खंड संघ चालक प्रदीप खंड कार्यवाह शिवनारायण खंड प्रचारक अमन पूर्व विधायक शरद अवस्थी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नानमून शुक्ला मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयं संघ के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।
ज्ञात हो कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक परिवार में श्री राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत एवं मंदिर का आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाया जाना है इसी परिपेक्ष में यह अक्षत पूजित कलश यात्रा निकाली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here