विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता हुए सम्मानित
पहरवापुर C.S. विधालय की 2 बच्चियों ने भी मारी बाजी
सांची प्रथम तो नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम किया रोशन।
फतेहपुर में दिसंबर द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक सम्भागीय अधिकारी—आयोजित किया इस दौरान 17वें दिन कार्यक्रम में जनपद स्तर पर आयोजित रंगोली, चित्रकला,निबंध लेखन,क्विज,भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और सड़क सुरक्षा एवं यतायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत गुट सेमेरिटन, ट्राफिक पुलिस, रोड सेपटी चैम्पियन ,चालक, परिचालक, मास्टर ट्रेनर, समाज सेवी,परिवहन कार्मिक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, वहीं पब्लिसिटी वैन द्वारा ए०आर०टी०ओ० कार्यालय,बडौरी टोल प्लाजा पास प्रचार-प्रसार कर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मुख्य चौराहे पर लगभग 200 हेल्मेट वितरण किए गए इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री अरुण कुमार राय,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय,लक्ष्मीकान्त, यात्रीकर/मालकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री अशोक कुमार,अधिशाषी अभियन्ता पी०डब्लू०डी, श्री ए०के०सील, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक विपिन अग्रवाल,यातायात निरीक्षक (सदर), श्री अजय कुमार सिंह,समाज सेवी व गुड सेमेरिटन अशोक तपस्वी व सुशील उमराव एवं परिवहन विभाग व पुलिस यातायात विभाग के समस्त कर्मचारीगण सडक सुरक्षा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले टीचर, छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।इस दौरान आपको बता दें जनपद के मलवां विकास खंड के अंतर्गत पहरवापुर C.S विधालय की 2 बालिकाएं भी सम्मानित हुईं जानकारी अनुसार आपको बता दें विधालय की प्रबंधक नीलमा भदौरिया के नेतृत्व में विधालय लगातार चर्चा में बना रहा जहां आपको बतादें प्रदेश स्तर में 2 बार विधालय उत्कृष्ट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बच्चें उत्तीर्ण होते दिखे हैं यही नहीं राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में लगातार दो वर्षों से बालिकाओं का चयन होता रहा है इस दौरान सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह में भी कार्यक्रम के दौरान दो बच्चियों ने बाजी मारी जहां भाषण में सांची ने प्रथम पुरस्कार व चित्रकला में नेहा ने बाजी मारकर द्वितीय पुरस्कार पाकर विधालय का नाम रोशन करने का काम किया है जिसकी फिर एक बार विधालय प्रशासन सम्मानित का पात्र बन रहे हैं।