बाराबंकी।ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम में समाज सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसौदिया पहुंचे। बता दे ग्राम पंचायत में भवनीयापुर के नाम से प्रसिद्ध मठ पर 84 दिवसीय खड़ी तपस्या थानापति महंत नागा बाबा मुकंन्दपुरी महाराज की तपस्या का 28 तारीख से शुभारंभ हुआ। यह तपस्या 24 मार्च तक चलेगी।वही महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया। समाजसेवी ने कोटवा सड़क के एक बाबा को सुटकेस वाला कंबल देकर पुनीत कार्य किया।शीतल पुर में 11 हजार की धनराशि देकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।नगर पंचायत रामसनेहीघाट में सभी को निमंत्रण दे कर 31को होने वाले कार्य क्रम को सफल बनाने की सभी से अपील की। ग्राम गोबरेकपुरवा में मृतक व्यक्ति के घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।समाजसेवा फाउंडेशन के तत्वाधान मे 31 दिसंबर को जगजीवन लॉन में होने वाले सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आमंत्रण देने आशीष सिंह सिसोदिया लकड़िया गांव में भी पहुंचे।इस मौके पर आकाश सिंह, मिथिलेश आचार्य, विवेकानंद शुक्ला, अभिषेक सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर बाबा सहित सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here