जोनिहा-फतेहपुर।बिंदकी नगर में नगर पालिका द्वारा चौराहे में अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी किया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा अतिक्रमण हुआ तो और अधिक जुर्माना वसूला जाएगा।
सोमवार को शाम करीब 4:00 बजे नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसके चलते बिंदकी नगर के ललौली चौराहे में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।दुकानदारों तथा नगर पालिका के अधिकारियो के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।इसके अलावा नगर के कुंवरपुर रोड में भी अतिक्रमण हटाया गया।नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करें वरना अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना किया जाएगा और यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो इससे भी बड़ा जुर्माना किया जाएगा।इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता प्रवीण कुमार,नगर पालिका परिषद के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।