यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
भीषण गर्मी में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों की संख्या में इजाफा ओपीडी में 614 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें दी गई वहीं 156 मरीजों के ब्लड की जांच की गयी है।
बताते चलें कि संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में शनिवार को मरीजों का तांता लगा रहा सबसे अधिक मरीज डायरिया, दाद खाज स्किन रोग, बुखार आदि से पीड़ित मरीजों का डाक्टर नीरज वर्मा अधीक्षक, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय डाक्टर इकबाल डाक्टर एम एस गुप्ता डाक्टर गौरव कृष्ण डाक्टर तथीर फातिमा डाक्टर नेमश्री आदि ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।