फतेहपुर.. जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दानियालपुर एवं चकनथनपुर ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष उर्मिला लोधी , एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय एवं ग्राम प्रधानों में अमन सिंह एवं राजू सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी के दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया।संकल्प यात्रा की गोष्ठी की भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष उर्मिला लोधी ने बतायाकि गाव के लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना , शौभाग्य बिजली योजना, उज्ज्वला गैस सिलेंडर, विधवा, विकलांग आवास,किसान सम्मान निधि, जैसे योजनाओं को गावों और शहरों में विकास कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा अन्य विकास कार्यों की विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया है। हसवा बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने बतायाकि प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । किसानों को जागरूक करते हुए जानकारी दिया कि अपनी – अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने अपने खेतों में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं। सरकार बिजली बिलों में भारी छूट दे रही। समय पर लाभ उठाने के लिए बिजली आफिस में रजिस्ट्रेशन करवा ले। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। शादी विवाह के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूर करें।

भारत संकल्प यात्रा के दौरान धात्री महिलाओं की गोद भराई के दौरान, और सचिव जितेन्द्र सिंह और सुपरवाइजर , फूल कली ने धात्री महिलाओं और अन्नप्राशन बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईएसबी धरम पाल सोनी ने किया। इस मौके पर एपीओ नितिन श्रीवास्तव,आईएसबी धर्मपाल सोनी, जयकरन एवं दानियालपुर ग्राम प्रधान अमन सिंह एवं चकनथनपुर ग्राम प्रधान राजू सिंह यादव एवं जयकरन, डा.कुमार आनन्द ,डा. राजेश यादव, अजय सिंह , हेमचंद्र चौधरी,एव रोजगार सेवक शिव प्रकाश, विनोद कुमार, सहित अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों में उर्मिला लोधी, सुरेंद्र मौर्य,मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here