खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के चौ०शिव सहाय इण्टर कालेज के जयरामपुर के बगल में मेला मैदान में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के सानिध्य में जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा से निकली 82 दिवसीय, 6 प्रान्तीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा ने कल सायंकाल शिव सहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर के निकट में पंड़ाल डालकर यहां सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये पूज्य पंकज जी महाराज ने मानव शरीर को परमात्मा का सबसे बड़ा बरदान बताया और कहा कि यह मानव तन हमें चौरासी योनियों जैसे कुत्ता बिल्ली भेड़ बकरी के बाद सबसे अन्त में गाय योनि के बाद प्राप्त हुआ है इस लिए हमें उस परमात्मा का सुमिरन ध्यान भजन चौबीस घंटे में मात्र दो घंटे करना चाहिए और ध्यान इस प्रकार करें अपनी आंखें और कान बन्द कर लें मन को पकड़ लें तभी एकाचित मन से ध्यान संभव है ऐसा कहा गया है कि जैसा खाओगे अन्न वैसे होगा मन इसलिए शुद्ध शाकाहारी ही रहकर यह सब सम्भव है मांस मदिरा का त्याग करना है जिससे हम अपनी मां बेटी व बहन के रिस्ते को भूल जाते हैं व मांस खाने से हमारे खून में जानवरों का खून मिल जाता है जिससे आदमी दवाएं भी बीमारी के वक्त काम नहीं करती हैं मांस खाने को कोई भी महात्मा व कोई भी धर्म नहीं कहता है हमारे गुरु जी जय गुरुदेव महराज जिनका जन्म इटावा जिले के खेतौरा गांव में हुआ है उन्होंने इसका प्रचार प्रसार 116वर्ष की आयु तक परिश्रम से किया है व मथुरा में मन्दिर भी बनवाया है प्रवचन के बाद पूड़ी सब्जी रेवड़ी व बूंदी व खिचड़ी का प्रसाद के रूप में बितरण किया गया आयोजन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। इस अवसर पर संगत फतेहपुर के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण राजबहादुर कुशवाहा, रामबरन सिंह, राजू सिंह, जयपाल, भवानीदीन, रमेश सिंह, रामू, सुमन सिंह, पुरुषोत्तम, ब्लाक अध्यक्ष विजईपुर, रामकिशन धाता, ओम प्रकाश प्रधान, नरेश सिंह जिला प्रबन्धक, वृजेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, भूस्वामी कल्याण सिंह, राम सिंह, शिव सिंह, प्रेम सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित लगभग पन्द्रह हजार क्षेत्रीय महिलाएं बच्चे बूढ़े व नवयुवक मौजूद रहे मौजूद रहे।