संवाददाता उमेश तिवारी
रामनगर/बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी महादेवा चौकी है। जिसमें प्रार्थी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज, पुलिस महानिदेशक को प्रार्थी ने डाक रजिस्ट्री से सिकायत की थी फिर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से शिकायत किया था। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा था कि आप क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक से शिकायत दर्ज करवा दे।जब संवाददाता उमेश तिवारी ने महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से पुछा कि शिकायत करने वाले के ऊपर आप द्वारा मुकदमा दर्ज किया है।
महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दोनों पक्षों को के ऊपर मुकदमा दर्ज है। जब की उपजिलाधिकारी के आदेश पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई। बताते चलें कि गाटा संख्या 23 मीन व22मीन, पर मुकदमा विचाराधीन है। फिर भी महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी की मिली भगत से लवकुश पुत्र श्री राम करसा निवासी ने निर्माण कार्य जारी है। लवकुश पुत्र सियाराम ने बैनामा अफ़सरी पत्नी शरीफ महादेवा निवासी से कराया था इसी जमीन पर कोर्ट नंबर 11 में मुकदमा विचाराधीन है। फिर भी नहीं रोक लगाया महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने यह भी शोचनीय विषय है।