बाराबंकी जनता उमावि मानपुर बाराबंकी में आज स्काउटिंग प्रशिक्षण प्रथम व द्वितीय सोपान का समेकित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण डॉ. सत्यदेव सिंह व श्री सोमित मौर्या के सौजन्य से सविधि सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम सोपान के 44 और द्वितीय सोपान के 34 बच्चों ने सोल्लास प्रतिभाग किया।
समापन सत्र पर विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक श्री जगमोहन श्री हरिश्चन्द्र श्री शत्रोहन लाल वर्मा व श्री कमलेश ने बच्चों को संबोधित कर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे और बच्चों का मनोवर्धन कर अपना संदेश दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.ज्ञान चन्द्र शुक्ल जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कर, स्काउटिंग एवं गाइडिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और समस्त विद्यालय परिवार को कार्यक्रम सम्पन्नता की बधाई दी।