लल्ला प्रजापति नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी दो छोटी मासूम बेटियों की हत्या कर दी फिर खुद भी फांसी पर लटक गया l
पत्नी किसी काम से बाहर गयी थी जब घर आयी और ये अचानक ये भयावह दृश्य देखा तो चिल्लाने लगी l पत्नी की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला l
घटना आज दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है l
सूचना पर मौके पर धूमनगंज पुलिस और फॉरेन्सिक टीम पहुंच कर जांच मे जुटी l