बलवान सिंह
रामनगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी कई बरसों से बुढ़वल चीनी मिल का कोई पुरसा हाल नहीं. * जिला बाराबंकी के अंतर्गत तहसील रामनगर में कई वर्षों से एकमात्र ,.बुढवल चीनी मिल कई वषो़ से बन्दपडी है कोई पुरसा हाल नहीं है क्षेत्र में एकमात्र गन्ना मिल होने के कारण यहां का किसान गन्ना बोना बंद कर दिए हैं जब भाजपा सरकार बनी तो किसानों के चेहरे खिल गए और यह उम्मीद जगी की उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा जल्द ही बंद पड़ी मिल का कोई चलाने वाला मिल गया किंतु लगभग 7 साल हो चुके हैं कोई कार्य प्रगति पर नहीं अभी कुछ दिन पहले समाचार पत्र में 50 हजार करोड़ बजट स्वीकृत होने की खबर छपी थी किंतु यह आदेश लोगों में चर्चा है की ढाक के तीन पात निकला कोई मिल बनने की प्रक्रिया क्षेत्र के लोगों को दिख नहीं रही और क्षेत्र के किसान मुख्यमंत्री जी से आस लगाए बैठे हैं की महाराज जी जो कहते हैं वह करते हैं किंतु मिल की तरफ कोई देखने वाला नहीं कई बार *बुढ़वल चीनी मिल संघर्ष मोर्चा* जिसमे अध्यक्ष भास्कर , महा सचिव लालता तिवारी , सचिव मुकेश सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं पूर्व में ज्ञापन दिया गया था जिसमें भारतीय समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव भास्कर के द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मिल को चालू करने के लिए कुमारवा दुर्गापुर अमोली कला कटि यारा भिटौरा देवली बिछलखा लहाडरा सिसौंडा विछलखा रामनगर नचना आदि गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क किया था तब तक मुख्यमंत्री जी के द्वारा बजट में धन स्वीकृत करने के बाद पेपर में छपी थी लेकिन दुख की बात यह है कि किसका टेंडर हुआ है कौन काम कराएगा यह प्रश्न लोगों के मन में शंका पैदा रहा है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बुढवल चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व भारतीय समाज सेवा संघ के पदाधिकारी मिलकर आगामी नवरात्र में एक सभा करने का निर्णय लिया है जिसमें समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता बुढ़वल चीनी मिल गेट पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एकत्रित हो।

भारतीय समाज सेवा संघ क्षेत्र के सभी किसान नेताओं आमंत्रित करता है और सभी क्षेत्रवासी मिलकर इस मिल को चलवाने के लिए सरकार को ज्ञापन दे।
इसमें कोई राजनीति नही है हम सभी मिलकर इस मुद्दे को हल कराए जिससे हजारों वेरोजागरो को रोजगार मिलेगा और गन्ना किसानों को लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here