किशनपुर कस्बे के स्वर्गीय करण सिंह मेमोरियल कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फतेहपुर और सरौली के बीच मैच खेला गया सहर फतेहपुर की टीम ने टास जितने के बाद फील्डिंग का विकल्प चुना और पहले बल्लेबाजी के लिए सरौली को आमंत्रित किया सरौली की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में आदर्श और विनय आए जो पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए दूसरे और तीसरे विकेट की साझेदारी भी तीसरे ही ओवर में टूट गई गोपी और राबिन भी जीरो में आउट हो गए पांचवे बल्लेबाज के रूप ने आए पुस्पेंद्र ने मैच को संभालते हुए ताबड़तोड़ 56 रनो की पारी खेली मनीष और रवि की बल्लेबाजी से सरौली की टीम निर्धारित 14 ओवर में 113 रनो का लक्ष्य फतेहपुर को दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान गोपाल तिवारी की शहर फतेहपुर की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रवि और बाबी ने 60 रनो की साझेदारी की और विख्यात ने लगातार 7 छक्के की मदद से फतेहपुर ने सरौली से हुआ मुकाबला 8 वे ओवर में जीत लिया फतेहपुर ने सरौली की टीम को 8 विकेट से हरा के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली
फतेहपुर की तरफ से विख्यात मैन आफ मैच रहे जिन्हे कस्बे के व्यापारी सुशील शुक्ला द्वारा मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया
मैच की व्यवस्थाओं में कमेटी के सदस्य अरविंद मिस्रा पम्मू मिश्रा शालू यादव, जय बहादुर सिंह , विनोद सिंह, अनिल निषाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here