ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर 12 दिसम्बर, 2024
विकास कार्यों(सीएम डैस बोर्ड पर आधारित) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यक्रमो एवं जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में जो कार्य कराये गए है, के सापेक्ष भुगतान नही हुआ का जल्द से जल्द भुगतान कराने एवं बजट के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जो आवेदन लंबित है का निस्तारण जल्द से जल्द कराए। उन्होंने कहा कि वृद्धा/दिव्यांग/निराश्रित महिला पेंशन , शादी अनुदान योजना आदि के प्राप्त आवेदनों को ससमय वेरिफिकेशन/सत्यापन कराते हुए निस्तारण कराये एवं संबंधित विभागीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के बनवाने के कार्य में तेजी लाए, के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियो को लक्ष्य आवंटित कर दे, संबंधित खंड विकास अधिकारी सतत् निगरानी बनाए रखे। नहरों की सिल्ट सफाई के कार्य की रैंडम क्रॉस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। बचपन डे–केयर के अन्तर्गत 03 से 07 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का बेसिक शिक्षा अधिकारी/स्वास्थ्य विभाग/जिला कार्यक्रम अधिकारी चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराए ताकि क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का अधिक से अधिक बैंक क्रेडिट लिंकेज एलडीएम से समन्वय बनाकर कराया जाय।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित करें एवं संबंधित विभाग निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय–समय पर निरीक्षण करते रहे और रिपोर्ट से भी अवगत कराए, साथ ही कार्यदाई संस्थाएं निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय से कार्य नहीं पूर्ण हो पा रहा है, के लिए अपने निदेशालय स्तर पर पत्राचार करते हुए कार्य पूर्ण होने का समय बढ़वा ले ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे। सड़क निर्माण के लिए विद्युत पोल की सिफ्टिंग का कार्य होना है, के लिए सम्बंधित अधिशासी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर सिफ्टिंग का कार्य कराया जाय। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति के साथ अगली बैठक में अवश्य प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित विकास से संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाएँ उपस्थित रहे।