इटावा- उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट के रोस्टर अनुसार चेकिंग करने पर हाई पोटेंशियल फीडर श्याम नगर से संबंधित क्षेत्र यदुवंश नगर में 04 पर लोगो कार्यवाही की गईl
जिसमे 04 लोगो को केबल बायपास करके विधुत चोरी करते पकड़ा गया जिनकी धारा 135 में कार्यवाही करा दी गई हैं। जबकि 03 उपभोक्ताओं को धरेलू संयोजन से कमर्शियल उपयोग करते पकड़ा गया जिनकी धारा 126 में कार्यवाही करा दी गयी हैं 06 विधुत् बकायेदारों का 50K के ऊपर बकायेदारों के मीटर उखाड़े गये जबकि 04 उपभोक्ताओं के खराब बदलवाकर नये मीटर लगाए गये l
टीम में उपखण्ड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री, विजीलेंस प्रभारी मनोज कुमार,अवर अभियंता हंसराज, टीजी 2 नवल किशोर, प्रभारी निरीक्षक गंधर्व सिंह , अनुराग त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here