ब्लॉक मूरतगंज के अमनी लोकीपुर गांव में फैली है गंदगी————-

मूरतगंज ब्लॉक के अमनी लोकीपुर गांव में नालियों और रास्तों की साफ-सफाई महीनों से नहीं कराई गई है। ज्यादा तर नालियां गोबर, मिट्टी आदि से पटी पड़ी है। इससे पानी ओवर फ्लो होकर रास्ते पर फैला रहता है। जलमग्न रास्ते पर सफर करना लोगों को मुश्किल हो रही है। वहीं फैली हुई गंदगी से लोग गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की आशंका कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसडीएम से की है।
मूरतगंज ब्लॉक के अमनी लोकीपुर गांव में रेलवे लाइन के समीप बनी नालियों समेत कई नालियों की साफ-सफाई करीब तीन महीने से नहीं कराई गई है। इससे कूड़ा कचरा से नालियां चोक हो गई है और वर्षा एवं लोगों के घरों का निकला उपयोग किए हुए पानी से रास्ता जलमग्न हैं। गांव के धारा सिंह, अमित ,राजेंद्र सिंह, , अशोक कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर कीचड़ और दूषित पानी भरा हुआ है । इससे स्कूली बच्चों समेत लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है गुरुवार को धारा सिंह के अगुवाई में लोगों ने एसडीएम से की शिकायत की । एसडीएम मनीष कुमार यादव ने बीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here