इटावा- इटावा महोत्सव पंडाल में समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल एवम तुलसी शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति आधारित गीतों की प्रस्तुति के साथ सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर व प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव व एआरटीओ बृजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं में स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद समूह गान प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स व एसएस मेमोरियल सैफई की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल एरिसटोटल, जीसी जीनियस, यश इंटरनेशनल, जन सहयोगी इंटर कॉलेज व डीवीएस मेमोरियल स्कूल की टीमों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि बच्चों में प्रतिभागिता और उनके विजेता बनने पर मिलने वाली खुशी से न सिर्फ अभिभावक बल्कि बच्चों का आत्म सम्मान भी बढ़ता है। ऐसे में इटावा महोत्सव के प्रत्येक आयोजन में बच्चों की प्रतिभागिता अपने आप में एक अनोखा अनुभव है कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका तृप्ति छावड़ा, करुणा बंसल व राजीव तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक निदेशक पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह, माल्यार्पण व शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर एडीआईओएस डॉ. मुकेश यादव, प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र यादव, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, पूरन सिंह पाल, भगवान दास शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। तुलसी शाखा की तरफ से अंजू, मंजू, नीलिमा, शमीम तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here