बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक प्रदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मसौली एव सफदरगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 176 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मसौली गजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन मे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भयारा मोड़ के निकट से बांसा निवासी मो गुफरान पुत्र मो समी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 106 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। वही प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज ब्रजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौली मोड़ से सैदनपुर निवासी अंसार अली पुत्र कमर अली व रामपुर कटरा निवासी अली हसन पुत्र जामीन को गिरफ्तार कर 70 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here