इटावा- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के छटवे दिन विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर राग साइड ड्राइविंग, नशे की हालात में वाहन न चलाने, वाहन को ओवरस्पीड में न चलाने के लिये, दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने के लिये जागरूक किया गया। आज के द्वितीय कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डा0 एम.आर.यादव एवं डा0 नीरज के सहयोग से 29 वाहन चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। प्रर्वतन कार्यवाही में मोटरयान अधिनियम के विभिन्न अभियोगों में कुल 90 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल रू0 420000/- की शास्ति अधिरोपित की गयी।इस दौरान एआरटीओ ब्रजेश कुमार सिंह के साथ यात्री कर अधिकारी विवेक खरवार और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे