🆚
UP में बिजनौर के हीमपुर दीपा में एक मां आदेश देवी ही डायन बन गई। अपने 3 साल के बेटे हर्ष को पहले फावडे से काटा। फिर गैस के चूल्हे पर लाश को रखकर जलाने का प्रयास किया। लाश नहीं जली तो घर में ही लकड़िया एकत्र करके लाश को जला दिया। इस बीच पिता कपिल जंगल से आया तो घर में लाश जलती मिली। @bijnorpolice ने आरोपी आदेश देवी को अरेस्ट कर लिया। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया। कपिल ने बताया घर में कोई विवाद या परेशानी नहीं थी.. बच्चे का क़त्ल क्यों किया? यह जांच में ही पता चल पायेगा।