फतेहपुर,,मोदी सरकार गारंटी रथयात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 2047 तक हमारा संकल्प है कि विकसित भारत राष्ट्र और विकसित भारत बनाने का लक्ष्य किया जा रहा है। वही हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकी एवं कुशम्भी ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बुद्धवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद एवं हसवा ब्लॉक प्रमुख जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीण सिंह एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय एवं ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी के दौरान पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल एवं हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने सभी को संकल्प दिलाया गया।पूर्व खेलकूद मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने संकल्प यात्रा की गोष्ठी में बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएँ गाव गाँव और शहर शहर में विकास कार्य किया जा रहा है।इसके आयुष्मान डार्को विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया है।भाजपा प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया है कि 2047 तक शहर से लेकर गाँव गाँव का विकास कार्य बडे पैमाने पर किया जायेगा। हसवा बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय बताया कि मनरेगा सबंधित मजदूरों को जानकारी दिया। , किसान अपने अपने खेत में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं। किसानों को लाभ ले सकते हैं।इसके अलावा सरकार की विभिन्न विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया । सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है।

भारत संकल्प यात्रा के दौरान धात्री महिलाओं की गोद भराई में पूर्व खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अयोध्या पाल हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीन कुमार एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय, और सचिव विपिन कुमार एवं रवींद्र सिंह एवं सरकी और कुशुम्भी गर्भवती महिलाओं में रानी देवी, रेखा देवी और अन्नप्राशन में प्रियाशीं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला, आशा,प्रभा , लक्ष्मी, निशा, राखी,एव रोजगार सेवक , राकेश कुमार एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, आईएसबी धर्मपाल सोनी, एवं सरकी ग्राम प्रधान रामरूप पासवान एवं कुशुम्भी ग्राम प्रधान सरला सिंह पत्नी शिवा ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों अखिलेश दुबे ,आईएसबी धर्मपाल सोनी, , जयकरन,नितिन श्रीवास्तव, हेमचन्द्र चौधरी , शिवबरन निषाद,, सरकी रोजगार सेवक शैलेन्द्र सिंह , पंचायत सहायक गरिमा शुक्ला हसवा पशु विभाग डा. राजेश यादव, जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीण सिंह, असोथर भाजपा मंडल राम निषाद , बीरू ठाकुर, विजय यादव, उमाशंकर शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here