वि: जिला फतेहपुर, थाना खागा नगर पंचायत के अंतर्गत दयाल पुर (कमलाखेर) गांव में बीती रात लगातार छः घरों में लगभग दस लाख से ऊपर की चोरी हुई। मजे की बात तो यह की पहले चोर गोविंद पासवान के घर में चोरी की तो गोविंद ने 112 पर फ़ोन किया तो 112 नंबर मौके पर पहुंची और जैसे 112 वहां से वापस लौटी लगातार 5 घरों को चोरों ने और लूट लिया। कोतवाली खागा को सूचना देने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आपको बताते चलें कि दयालपुर गांव निवासी रचना तिवारी, संतू तिवारी, गोविंद पासवान, प्रयागदत्त बाजपेयी, रामधनी साहू, रामभवन मौर्या के घरों में बीती रात चोरी हुई। जिसमें रचना तिवारी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रही थी सुबह जब नीचे उतरी तो देखा कि मुख्य दरवाजा और बीच के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा स्टोर रूम में अलमारी भी टूटी है जिसमें से सारे गहने व नगदी गायब है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बेटी के शादी के लिए सारा सामान बनवाया था। ठीक इसी प्रकार से पड़ोस के संतू तिवारी के घर से गहने व नगदी चोर उठा ले गए। इस तरह से छः घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे कि गांव के ही सी सी टी वी कैमरे में चोरों को देखा गया है । जैसे ही आचार संहिता लागू हुई प्रशासन तो एलर्ट हो ही गई चोर भी एलर्ट हो गए और एक ही दिन में छः घरों में चोरी कर ली।अब देखना है कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकड़ने में कामयाब हो रही है या दूसरे चोरों की तरहये चोर भी बच निकलेंगे।

संवाददाता : सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here