संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/तेज रफ्तार बसों के कारण असोथर में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह 7 बजे असोथर से फतेहपुर वाया बांदा जा रही रोडवेज बस असोथर नगर पंचायत के खलवा मंडी स्थित सड़क किनारे लगे 33 केवीए के पोल को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और नगर पंचायत के खलवा मंडी स्थित सड़क किनारे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही कि रोडवेज चालक अधिकतर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया।
दुर्घटना के बाद बस चालक फरार बस लेकर मौके से फरार हो गया था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई माह पूर्व रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती की मौत हो चुकी है। जिसका मुकदमा असोथर थाना में दर्ज है।
जिला प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ग्रामीणों, संघ-संगठनों व राजनीतिक दलाें द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं विशेषकर बसों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की कार्रवाई से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here