दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तहसील अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर मोहम्मद शम्स तवरेज खान से मिलकर 10 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
एस डी एम को दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में छुटटा पशुओं से निजात दिलाने।शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के डाक्टरों द्वारा बाहर से लिखी जा रही दवाई की पर्ची बंद कराने एंव अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की ब्यवस्था कराने, कोटेदारों की घटतौली रोके जाने, बदोसराय से हजरतपुर मार्ग की अधूरा पडा नाली निर्माण कार्य पूर्ण करानें,विजली कटौती पर अंकुश लगाने सहित दस सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र दिया है।एस डी एम ने किसान नेताओं को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया जायेगा।इस मौके पर विजय चौहान, अमरेन्द्र बेचन लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।