खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है आपको बताते चलें कि कल रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर में चोरी की गयी थी और आज रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा जहांगीर नगर गहुरे गांव में अज्ञात चोरों द्वारा भैंस चोरी को अंजाम दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर गहुरे गांव के शारदा निर्मल पुत्र ननका की भैंस चोरी हो गई है शारदा ने बताया कि रोजाना की भांति रात्रि को हाता के अंदर गाय और भैंस बांधकर दरवाजा में ताला बंद करके अपने दूसरे घर सोने चला गया सुबह देखा तो हाता के दरवाजा का ताला टूटा था और भैंस गायब थी तब जाकर जानकारी हुई कि भैस अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं जिसकी कीमत लगभग पचास से साठ हजार बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है मैं समाधान दिवस में था