खुली बैठक में सरकारी राशन की दुकान का होना था चयन…!
फतेहपुर जनपद के ब्लाक विजयीपुर-क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में काफी समय से रिक्त चल रही सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए आज सोमवार प्राथमिक विद्यालय में स्वयं सहायता समूहों की खुली बैठक हुई जहां कई समूहों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन किया जहा मौजूद अधिकारियों ने सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद गढ़ा खास की मां भगवती स्वयं सहायता समूह का चयन किया जहां अन्य समूहो ने गलत तरीके से चयन करने का आरोप लगाया परंतु मौजूद अधिकारियों ने बताया जो समूह सबसे सक्रिय है लेनदेन कर रहा है ज्यादा सदस्य हैं उसी समूह का चयन किया गया है अन्य समूह निष्क्रिय थे सदस्य कम थे
चयन समिति के सदस्य एडीओ कोआपरेटिव शरद विक्रम ने बताया शासन के नियमानुसार समूह का चयन किया गया है