संविधान रक्षक समाचार पत्र जिला संवाददाता दीपक मिश्रा

बाराबंकी। श्री साईं इंटर कालेज शुक्लाई में बड़े मंगल के अवसर पर सुन्दर कांड का पाठ और भंडारा का आयोजन गया। चेयरमैन डी के वर्मा ने पूजन अर्चना करके अनुष्ठान का शुभारम्भ किया। दिनभर चले भंडारे में चौधरी चरण सिंह महाविद्याल बरदरी की प्रबंधिका सुधारानी वर्मा तथा पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा की बेटी श्रेया वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रेया वर्मा को विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक आशा वर्मा द्वारा अंगवस्त्र एवं श्री साईं-चित्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
इनके अलावा सरदार पटेल समाजोत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रम सिंह, सागर नर्चर की प्रिंसिपल शालिनी सचान कवि प्रदीप सारंग, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज डिघावां के प्रबंधक लाल सिंह वर्मा, बाबा गुरुकुल अकेडमी के प्रबंधक हरिपाल सिंह, श्री छोटे लाल वर्मा इंटर कालेज के प्रबंधक राम मिलन वर्मा, सदानंद वर्मा, एस के वर्मा, आनंद वर्मा, नरेन्द्र वर्मा तथा सुन्दर कांड पाठ में अर्पिता वर्मा, शुभांगी शर्मा, रेखा अग्रवाल, नविता वर्मा, वालिया हैदर, जुबी खान की विशेष उपस्थिति रही। भंडारा प्रसाद पाने में छात्र छात्राओं का काफ़ी उत्साह देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here