बाराबंकी / भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कौंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा सरकार नौजवानों के साथ बहादुर शाह जफर के बेटों जैसा व्यवहार बंद करें और महंगाई- बेरोजगारी पर लगाम लगाये बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ नौजवानों के आंदोलन पर कड़े कानूनो का प्रयोग किया जा रहा हैl महंगाई के कारण गरीब जनता का हाल बेहाल हो रहा है l और पढ़े-लिखे नौजवानों को कहीं पर रोजगार मिलने की कोई गुंजाइश ही नहीं बची है, गरीब किसान महंगाई के चलते कोई भी चीज या वस्तु खरीद भी नहीं सकता जिनके पास आर्थिक तंगई है वह खाली एक दूसरे का मुंह ताक रहे हैं l इस सरकार में लोगों ने खुद अपने हाथ कानून बना लिए हैं l जहां देखो वहां गरीब को और पीड़ित को ही परेशान किया जा रहा है, संविधान में बने हुए नियमों का कोई भी पालन नहीं कर रहा हैl जितना सरकार गरीबों के लिए करती है उससे अधिक गरीब जनता से वसूल लेती हैl कहीं धर्म के नाम पर झगड़ा हो रहा है lतो कहीं संविधान को बदलने का दावा किया जा रहा हैl इसी संबंध में पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि नया वर्ष आंदोलन का वर्ष होगा, राज्य परिषद सदस्य प्रवीन कुमार ने कहा कि आगामी 26 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, किसान सभा अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि मात्र धर्म से ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं है, कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने पार्टी के सदस्यता पर जोर दिया, मोहम्मद कदीर की अगवाई में जिला कौंसिल की इस बैठक को संपन्न किया गया, इस बैठक में रामनरेश वर्मा, अमर सिंह, मुनेश्वर बक्श, गोस्वामी, जितेंद्र श्रीवास्तव, जीतू भैया, महेंद्र यादव, राजकुमार, रामनरेश,ओमप्रकाश, संदीप तिवारी, अवधेश,ज्ञानेश्वर वर्मा व आदि प्रमुख लोग भी मौजूद रहे l