फतेहपुर में कानून ब्यवस्था मजबूत बनाने को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है वहीं लोगों की मानें तो जिले में पुलिस की सख्ती के चलते अपराध में काफी हद तक गिरावट आई है जहां जिले में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के आते ही निर्देशन के बाद पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगाम कसने का काम किया जाता रहा है। वहीं बकेवर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा कानून तोड़ने का काम किया गया है जहां पुलिस द्वारा आरोपियों के कानून को अपने हाथों की कठपुतली समझने की कोशिश को नाकाम किया गया है।जानकारी अनुसार आपको बता जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को सब्जी मंडी पास से साइकिल से गुजर रहे पीड़ित रवींद्र कुमार निवासी हिम्मतपुर थाना बकेवर से पल्सर सवार 2 युवकों द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पीड़ित रवींद्र कुमार द्वारा थाना बकेवर पंहुच लिखित शिकायत दर्ज करा कार्यवाही की मांग की गई थी।इस दौरान थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अभियान चलाया और जांच पड़ताल के बाद सुराग के जरिए बदमाशों को खोज निकाला।आरोपियों में लवकुश पुत्र अमरपाल थाना बकेवर व अनुराग कुमार के पास से पुलिस ने 1 एंड्रायड फोन,1अवैध तमंचा व कारतूस,1 चाकू,15 शीशी देशी शराब व लूट के समय इस्तेमाल की गई पल्सर बरामद की है।वहीं जानकारी अनुसार आपको बता दें गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग कुमार उर्फ नितीश उर्फ आर्यन उर्फ छोटू पुत्र परमेश कुमार हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर चांदपुर थाना क्षेत्र में नकबजनी कर देशी शराब की लूट का मामला दर्ज किया गया था जो विभिन्न नाम रखकर सभी को गुमराह करता रहा है जिसने पास से माल बरामद किया गया है।इस दौरान घटना में शामिल गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रभुनाम यादव, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार तिवारी,आवझश,राहुल यादव, संदीप चौधरी,आलोक यादव,महिला कांस्टेबल ललिता मौजूद रहीं।